Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनता के लिए खोले अपने द्वार, जानिए कोन से दिन , किस समय और कोन से टेलीफोन नंबर से मिल सकते हैं मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों से, होगा सभी शिकायतों का निवारण


ऋषिकेश देहरादून 8 अप्रैल।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की सुविधा के मद्देनजर उनसे मिलने के दिन तय कर दिए हैं। सोमवार-मंगलवार को वे सुबह नौ से साढ़े नौ और शाम को छह से सात बजे तक सांसद और मंत्रिगणों से मिलेंगे। सीएम के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र बसेड़ा ने बताया कि बुधवार-गुरुवार सुबह नौ से दस बजे तक और शाम छह से 7 बजे तक विधायक-पूर्व विधायकों से मिलने का समय तय है। जनता मिलन के लिए दूरभाष नंबर जारी किये हैं।

अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री से मिलने वालों के लिए टेलीफोन नंबर जारी किया है। दूरभाष नंबर 0135-2750033 पर अनुरोध कर अपना समय लेंगे। हालांकि जनता मिलन कार्यक्रम सीएम की उपलब्धता पर ही तय होंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय निर्धारित समय एवं स्थान से ऐसे अनुरोधकर्ताओं को यथा समय जानकारी देगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *