ऋषिकेश 9 अप्रैल। ऋषिकेश से चीला शक्ति नहर में एक युवक और युवती ने छलांग लगा दी जिस पर वहां से गुजर रहे कुछ श्रमिकों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए उनको सकुशल बचा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 6:30 बजे एक युवक और एक युवती द्वारा ऋषिकेश बैराज स्थित चीला शक्ति नहर में जब दोनों ने छलांग लगाई। छलांग लगाने पर डूबने के कारण उन्होंने चीख पुकार मचा दी जिस पर वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब उनको देखा तो उन्होंने हो हल्ला कर लोगों को जमा किया जिस पर वहां गुजर रहे उत्तराखंड जल विद्युत निगम के श्रमिकों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगा कर उनको बचा लिया गया।
आशंका की जा रही है कि युवक ओर महिला द्वारा शक्ति नहर में छलांग लगाने के पीछे उनका मकसद आत्महत्या का हो सकता है।
Leave a Reply