खाद्य विभाग सर्तकता समिति के सदस्य द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर किया औचक निरीक्षण , अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए किया आघाह


ऋषिकेश 14 अप्रैल। खाद्य विभाग सर्तकता समिति के सदस्य और ऋषिकेश नगर निगम पार्षद विजय बडोनी द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया।

इसी कड़ी में एक ओचक निरीक्षण गीता नगर मैं मैसर्स अनिल कुमार के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर भी किया गया, जहां उन्होंने बताया कि लगातार क्षेत्र की जनता द्वारा उन्हें सूचना मिल रही थी राशन विक्रेताओं द्वारा  दुकान का खुलने का समय  निश्चित नहीं कर रखा है जिसके कारण जनता को राशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि जब उनके द्वारा राशन दुकान के स्टॉक का निरीक्षण एवं राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन का दैनिक रजिस्टर चेक किया गया जिसमें की कुछ अनियमितताएं पाई गई, जैसे कि कई जगह कार्ड धारक द्वारा राशन लेने के बाद दैनिक रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं  करवाए जाते हैं।  जबकि पूर्ति निरीक्षक द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया था जिस पर यह कहा गया था कि हर राशन विक्रेता सतर्कता समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का नाम व मोबाइल नंबर अपनी सूचना बोर्ड पर जरूर अंकित करें और इस पर भी विक्रेता द्वारा कार्य नहीं किया गया, बाकी जो स्टॉक उनके द्वारा चेक किया गया वह सही पाया गया, तत्पश्चात उनके द्वारा APL एवम BPL कार्ड धारकों की लिस्ट भी चेक की गई जो कि सही पाई गई, एवं उन कार्ड धारकों से भी जानकारी ली गई।

विजय बडोनी द्वारा राशन कार्ड धारकों से भी दुकानों के बारे में जानकारी ली गई जिसमें  मुख्यता राशन डीलर की दुकान का खुलने और बंद होने का समय क्या रहता है एवं इनका व्यवहार आपके प्रति कैसा रहता है और आपको पूरा राशन समय से प्राप्त हो रहा है या नहीं।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी अन्य सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर भी औचक निरीक्षण किया जाएगा, क्योंकि कई कार्ड धारको की लगातार शिकायतें आ रही हैं ,  उन्होने सभी सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों को चेताते हुए कहा कि कोई भी अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *