ऋषिकेश 14 अप्रैल। 2 दिन पूर्व बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेकर गई युवती को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया है। साथ ही अपहरण कर्ता को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताते चलें 2 दिन पूर्व 12 अप्रैल को पूजा (कल्पनिक नाम) के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी पुत्री आज शाम लगभग 7:50 बजे मेरे घर से बगैर बताए कहीं चली गई है मुझे शक है कि उसे हमारे पड़ोस में रहने वाला खलील पुत्र नुरुद्दीन बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है हमने सब जगह तलाश कर लिया है आपसे निवेदन है कि आवश्यक कार्रवाई करें।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा युवती की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिसके फलस्वरूप गठित टीम के द्वारा युवती की तलाश एवं बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले अभियुक्त के संबंध में जानकारी करते हुए युवती के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि खलील ही उक्त युवती को अपने साथ बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है।
खलील पुत्र नूरुद्दीन निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश देहरादून उम्र 24 वर्ष की गिरफ्तारी एवं युवती की सकुशल बरामदगी हेतु गठित टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सर्विलांस की सहायता ली गई ।
जिसके पश्चात आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को खलिल को आरटीओ ऑफिस ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया तथा युवती को सकुशल बरामद किया गया। पलिस द्वारा आरोपी खलील के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके पुराने अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।
Leave a Reply