संघ के कार्यकत्ताओं ने महाकुंभ हरिद्वार 2021 में यातायात में व्यवस्था में सहयोग के लिए महाकुंभ सेवा का लिया संकल्प

संघ के कार्यकत्ताओं ने महाकुंभ हरिद्वार 2021 में यातायात में व्यवस्था में सहयोग के लिए महाकुंभ सेवा का लिया संकल्प

ऋषिकेश, 06 अप्रैल।आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का महाकुंभ हरिद्वार 2021 में यातायात में व्यवस्था में सहयोग के लिए महाकुंभ सेवा संकल्प कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें संघ के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख नरेश ने सभी स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि संघ के मूल में सेवा भाव प्रमुख हैं। सम या विषम परिस्थितियों मे स्वयं सेवक सेवा हेतु सदैव तत्पर रहता है। वर्तमान महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु, संत समाज की सेवा करने के भाव से प्रशासन का सहयोग करते हुए यातायात व्यवस्था संभालने हेतू स्वयंसेवक हरिद्वार में सेवा करने को तैयार है। जो कि 7 _8 दिन तक पूर्ण कालिक सेवा देंगे। हरिद्वार स्थित महाकुंभ मेले में पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के नियमो का पालन करते हुए सभी से पालन भी करवाएंगे। साथ ही स्वच्छ कुम्भ, दिव्य कुम्भ, स्वस्थ कुम्भ व व्यवस्थित कुम्भ बनाने में मन, वचन कर्म से निस्वार्थ भाव से योगदान देंगे।
कार्यक्रम में आए वेद निकेतन के महामंडलेश्वर स्वामी विजयानंद महाराज ने कहा कि सेवा निष्काम भाव से व समर्पण के साथ की जाती हैं। स्वयंसेवक अपनी मुस्कान के साथ सभी आगंतुकों को पुरा सहयोग करेंगे तथा , मै, की भावना से दूर रहेंगे, जिससे देश व समाज को एक नई दिशा मिलेगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डी. सी, बौंठियाल ने कहा कि जब वर्दी पहन ली जाती है तब व्यक्ति विशेष की पहचान नहि होती फिर समूह या संस्था का संपूर्ण अस्तित्व के सकारात्मक पक्ष हेतू कार्य किया जाता है। जिस कार्य हेतु स्वयंसेवक विश्व में आपनी पहचान व सेवा भाव के लिए सदैव जाना जाता रहा है।
कार्यक्रम में ऋषिकेश जिला संघ चालक सुदामा सिंघल जी ने कहा कि देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें, के भाव से संकल्प बद्ध होकर इस ऐतिहासिक अवसर पर सेवा का परम उदाहरण प्रस्तुत करने का सुअवसर प्राप्त हूवा है संघ के सभी स्वयंसेवक सेवा हेतु सक्षम है और अपने सभी उद्देश्यों में सदैव खरा उतरते हैं।

कार्यक्रम में जिला शारीरिक प्रमुख दिनेश, चंद्रमणि, अमरीश, श्यामविहारी, लक्ष्मी बहुगुणा, सचिन, हरीश, हरिओम, राजेश, गोपाल, राजेंद्र रैना, विपिन सकलानी, गजेंद्र, दयाशंकर, साहित सभी नगर व खण्ड के कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!