टीवी मुक्ति अभियान के अंतर्गत आस संस्था ने किया पोषाहार वितरण वर्ष 2024 तक भारत होगा टीवी मुक्त -एसके झा


ऋषिकेश 26 अप्रैल ।  एक्शन फॉर एडवांसमेंट ऑफ सोसाइटी आस संस्था द्वारा टीवी मुक्ति अभियान के अंतर्गत दसवें पोषाहार वितरण समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।

मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय में आयोजित पोषाहार वितरण समारोह का शुभारंभ राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश सिंह ‌राणा,टीवी उन्मूलन के संयुक्त निदेशक उत्तराखंड ‌ डॉक्टर एसके झा, आस संस्था की संयोजक बहन हेमलता, स्वामी आत्मानंद गिरि, संस्था कीी अध्यक्ष आर कुकरेती ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलिित कर किया।

इस अवसर पर एसके झा ने उपस्थिति को संबोधित करतेेेेे हुए कहा कि वर्ष 2024 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीवी मुक्त भारत बनाया जाना ड्रीम प्रोजेक्ट है ,जिसके अंतर्गत पूरे देश में टीवी मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति में टीवी के लक्षण दिखाई दे ,तो तत्काल अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि देश मैं रहने वाले लोग स्वस्थ रहेंगे ,तो देश भी स्वस्थ रहेगा, टीवी मुक्ति अभियान के अंतर्गत इस चैन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है ।उन्होंने कहा कि हमें ऐसे खाद्य पदार्थों से परहेज करना होगा, जो कि स्वास्थ्य‌को खराब कर रहे हैं,।

झा का कहना था कि लोगों के स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आस संस्था के संयोजक हेमलता द्वारा प्रतिमाह अपनी संस्था की ओर से पोषाहार वितरण किया जा रहा है। जो कि बहुत बड़ा कार्य है, उन्होंने कहा कि टीवी के लक्षण दिखाई दे, तो वह छुपाए नहीं क्योंकि एक मरीज से 12 लोग प्रभावित होते हैं। और देश भर में टीवी की बीमारी को हमारे और आप सब के सहयोग से ही किए जाने वाले जागरूकताााा अभियान सेे‌‌समाप्त किया जा सकता है।

राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश सिंह राणा ने कहा कि टीवी ‌ऐसी बीमारी है, जो कि सांस के अलावा हवा के माध्यम से ही बढती है ,जिसका समय पर उपचार करवाया जाना आवश्यक है, जिसकी सभी चिकित्सालय में निशुल्क जांच कर उपचार किए जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसका लाभ उठाना चाहिए ,तभी आप स्वस्थ रहेंगे ।उन्होंने कहा कि यदि तीन-चार दिन किसी व्यक्ति को खांसी हो तो वह पास के स्वास्थ्य केंद्र में जाएं और अपनी जांच करवाएंं, टीवी के मरीज को लगातार वजन और पसीना आने के साथ बुखार भी आता है तो वह निश्चित रूप से टीवी का मरीज हो सकता है ।ऐसे लोग घबराए नहीं बल्कि अपना इलाज कराएं।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं ।जिस में प्रतिभाग कर अपने को भी जागरूक करें और पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करेंगे तो देश स्वस्थ रहेगा। आस संस्था की अध्यक्ष इरा कुकरेती ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा पिछले आठ वर्षों से इस प्रकार के आयोजन नंदा तू राजी खुशी रहे के अंतर्गत ‌किया जा रहा है, जिसका यह 10 वा कार्यक्रम है जो कि सभी के सहयोग से चलाया जा रहा है ।जिसमें काफी संख्या में टीवी के मरीजों को लाभ मिला है, इस अवसर पर पारुल, लक्ष्मी, सविता ,शिवानी, दिनेश, रिंकी सहित अन्य व वॉलिंटियर्स भी उपस्थित थी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *