रायवाला मे 5 करोड़ की लागत से बन रहे वृद्ध आश्रम‌ का निर्माण का कार्य रुकवाया पुलिस ने  – समाज कल्याण विभाग की एक एकड़ भूमि पर बन रहा है आश्रम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बीती छह जनवरी को किया था शिलान्यास रायवाला में गंगा के समीप स्थित करीब 43.59 एकड़ जमीन पर कई बड़े भू माफियाओं की नजर


ऋषिकेश 28 अप्रैल ‌‌ । ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा रायवाला में समाज कल्याण विभाग की भूमि पर निर्माणाधीन पांच करोड़ की लागत से वृद्ध आश्रम के कार्य को अचानक पुलिस द्वारा रुकवा दी जाने के बाद क्षेत्र में पुलिस के प्रति रोष उत्पन्न हो गया। जबकि वृद्ध आश्रम की नींव और पीलर बनाने तक का काम हो चुका है, लेकिन मंगलवार को पुलिस इसे रुकवाने पहुंच गई, जिसे रुक जाने का कारण किसी के गले नहीं उतर रहा है।

कार्यदायी संस्था ग्रामीण विकास विभाग (आरडब्लूडी) के अवर अभियंता बृजपाल ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम आयी और काम बंद करने को कहा। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई लिखित आदेश उपलब्ध नहीं कराया गया। पूछने पर सिर्फ इतना बताया कि ऊपर से आदेश हैं। आरडब्लूडी के एक्शन तेजपाल सिंह ने भी पुलिस की तरफ से काम रुकवाने की बात बताई लेकिन कारण नहीं बताया। वहीं सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप ने बताया कि वृद्ध आश्रम का निर्माण समाज कल्याण विभाग की भूमि पर हो रहा है। आश्रम जनता के हित के लिए बन रहा है। निर्माण कार्य बंद करने का कोई आदेश नहीं है। पुलिस किस आधार पर काम रोकने को कह रही है, बताया जाना चाहिए।

वहीं ग्राम प्रधान सागर गिरि का कहना है कि जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है, वह सीलिंग भूमि को खुर्द-बुर्द करना चाहते हैं। इसके लिए वह तमाम हथकंडे अपना रहे हैं ताकि आश्रम का काम रोका जा सके। सरकार को चाहिए कि आश्रम के साथ ही शेष बची भूमि पर डिग्री कालेज और बड़े स्तर का स्टेडियम बनाए ताकि जमीन भूमाफियाओं के हाथों में जाने से बच सके। आखिर पुलिस किसके आदेश पर काम रुकवा रही है, सम्बंधित आदेश सबको दिखाया जाना चाहिए।

एक बड़े आश्रम पर अटक रही शक की सुंई

रायवाला में गंगा के समीप स्थित करीब 43.59 एकड़ (17.639) हैक्टेयर सिलिंग भूमि है। इस महत्वपूर्ण भूमि पर कई बड़े माफियाओं की नजर रही है। पूर्व में जमीन के एक बड़े हिस्से पर एक आश्रम ने कब्जा कर लिया था, जिसे हाईकोर्ट के आदेश पर मुक्त कराया गया। इसी भूमि के 0.4050 हैक्टेयर (1.00 एकड़) हिस्से को जुलाई 2014 में जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के नाम कर दिया जिसमें वर्तमान में वृद्ध आश्रम बनाया जा रहा है,।

लेकिन जमीन पर गिद्ध नजर गड़ाए भूमाफियाओं को यह आश्रम खटक रहा है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य रुकवाने के लिए उच्च स्तर तक सिफारिश पहुंचाई गई हैं। वहीं से मिले मौखिक निर्देश के बाद पुलिस काम रुकवाने पहुंची और कुछ दिन काम बंद रखने को कहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *