ऋषिकेश ,29 अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र मेंएम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के सामने दो पक्षों में टेंपो खड़ा करने को लेकर हुए विवाद के उपरांत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी सड़क पर खुलेआम झगड़ा कर रहे थे ,जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी हुई थी, इस विवाद का किसी अज्ञात के द्वारा मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर वायरल किए पर ऋषिकेश पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए विवाद करने वाले दोनों पक्षों के संबंध में जानकारी जुटाकर नाम पता मालूम कर दोनों पक्षों पर धारा-151 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया|
जिनके नाम कुलदीप पुत्र रामपाल निवासी गली नंबर 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश, सदानंद पांडे पुत्र सत्य प्रकाश पांडे निवासी गली नंबर 38 शिवाजी नगर ऋषिकेश बताए गए हैं।
Leave a Reply