किरायेदारों का सत्यापन की कार्यवाही में 344 सत्यापन कर, 22 चालान कर ₹2,20,000 जुर्माना किया वसूल
ऋषिकेश 01 मई। अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस उप- महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी अपने अधीनस्थों को उक्त विषय में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आज प्रातः 6:00 बजे से चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा मे किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया। जिसमे कुल 344 लोगों के सत्यापन किए गए और सत्यापन ना कराने पर न्यायालय आदेशनुसार 22 चालान काटे गए जिनसे जुर्माने के तौर पर ₹220000 की कुल धनराशि न्यायालय आदेशनुसार जमा कराई गई।
उक्त अभियान मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में 03 उपनिरीक्षक 15 कांस्टेबल, 06 महिला कॉन्स्टेबल, व चीता मोबाइल नियुक्त की गई।
अभियान से पूर्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा समस्त टीमों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Leave a Reply