लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा अभी तक 20000 लोगों की करी भोजन के द्वारा सेवा, भोजन सेवा के लिए प्रॉपर्टी डीलर्स एन्ड बिल्डर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष भी आए आगे
ऋषिकेश 02मई। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा प्रायोजित रॉयल भोजन सेवा पिछले लगभग डेढ़ माह से हरिद्वार रोड पर जरूरतमंद लोकल ऋषिकेश के लोगों के लिए एवं यात्रियों के लिए चलाई जा रही है।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि आज रॉयल भोजन सेवा में 20000 प्लेट का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि क्लब को रॉयल भोजन सेवा में क्लब के सदस्यों द्वारा , अन्य ऋषिकेश के नागरिकों द्वारा तथा अन्य कई शहरों से समाज सेवकों द्वारा आर्थिक मदद भी मिल रही है।
इसी कड़ी में शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं ऋषिकेश प्रॉपर्टी डीलर्स एन्ड बिल्डर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग द्वारा भोजन सेवा में रूपए 51000/- का चेक क्लब के पदाधिकारियों को सौंपा।
आज के कार्यक्रम में सुशील छाबड़ा, सुमित चोपडा,अभिनव गोयल,अतुल सिंघल, धीरज अग्रवाल तथा सागर गर्ग जी उपस्थित रहे।
Leave a Reply