ऋषिकेश तीर्थ नगरी में साधु के भेष मे बाप बेटे नाम बदलने के साथ अपने आप को मृतक बताकर लोगों की हड़प रहे जमीन साथ ही बंदूक की नोक पर करोड़ों की ठगी भी कर रहे एसआईटी और पुलिस महानिदेशक से करी जांच की मांग
ऋषिकेश,0 4 मई । ऋषिकेश तीर्थ नगरी में साधु के भेष मे बाप बेटे नाम बदलने के साथ अपने आप को मृतक बताकर लोगों की जमीनों को हड़पने के अतिरिक्त बंदूक की नोक पर करोड़ों की ठगी किए जाने वाले साधु की एसआईटी से जांच किए जाने के साथ उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
यह खुलासा करते हुए नगर के समाजसेवी ऋषि राजपूत और राजीव सिंघल ने बताया कि लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित दरगाही नाथ आश्रम रत्नेश नाथ उर्फ रत्नेेेश दास उर्फ लाल बाबा,और उनके बेटे नवनीत सक्सेना, तथा शिवदत्त निवासी संसारपुर गढ़िया मैनपुरी उत्तर प्रदेश जो कि ऋषिकेश क्षेत्र में लोगों की जमीनों के फर्जी कागज बनाकर उन्होंने ओने पोने दामों पर पेश कर लोगों को धोखा दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि रत्नेश दास, लाल बाबा ने फर्जी नाम से बंदूक का लाइसेंस भी ले रखा है। जिससे लोगों को धमकाता है। जिसके विरुद्ध लक्ष्मण झुुुला थाने में भी मुकदमा दर्ज किया गयाा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि इस बाबा द्वारा शीशम झाड़ी के एक बाबा को ऐटा ले जाकर हत्या भी कर दी है ।इस मामले में यह टिहरी जेल भी जा चुका है, इतना ही नहीं उसके बाद इस कथित साधु ने अपने को मृत घोषित कर अपना डेथ सर्टिफिकेट भी खुद प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि विरुद्ध 28 अप्रैल 2022 को भी लक्ष्मण झूला थाने में न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखी गई है ।उक्त लोगों ने उपरोक्त तीनों लोगोंकी उत्तराखंड सरकार से एसआईटी की जांच करवाकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Leave a Reply