Advertisement

ऋषिकेश: आश्रम के नीचे नदी में बीचो-बीच मिला संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव


ऋषिकेश 5 मई। थाना रायवाला के मैं स्थित एक आश्रम के नीचे नदी में बीचो-बीच आज एक युवक का शव मिला है।जिसकी मृत्यु संभवतः पानी मे डूवने के कारण हुई लगती है ।

 रायवाला में  थानाध्यक्ष  रायवाला के अनुसार आज कोतवाली में सागर गिरी (ग्रामप्रधान रायवाला) द्वारा सूचना दी गयी कि रामानुगृह आश्रम के नीचे नदी में बीचों-बीच एक शव पानी मे पडा है । जिसकी मृत्यु संभवतः पानी मे डूवने के कारण हुई है।

सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष  थाना रायवाला द्वारा उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए संबंधित चीता व बीटअधिकारी को साथ लेकर स्वयं घटनास्थल पर पंहुचे । तो रामानुगृह आश्रम के नीचे नदी पर एक शव पडा था जिसे पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से नदी से वाहर निकाला गया ।

पुलिस द्वारा शव के संवध मे स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी तो मृतक का पहचान विनोद कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी रायवाला गांव बोक्सा बस्ती रायवाला उम्र-20 वर्ष के रूप मे हुई।

मृतक के परिजनो द्वारा पुलिस को पूछताछ मे बताया गया कि मृतक विनोद उपरोक्त को पिछले 03 साल से मिरगी के दौरे पडते है ।जिसका इलाज डा0 गुप्ता के द्वारा किया जा रहा है।
 कल 04.05.22 की शाम को भी वह अपने पशुओं चराने के लिये घर से निकला था, संभवतः उसे मिरगी के दौरा आने के कारण वह पानी मे गिर गया  होगा जिससे लगता है कि पानी मे डूवने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी ।

पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव के पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी ।प्रकरण में जांच जारी है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *