क्षेत्र के एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा द्वारा कालेज के चेयरमैन, प्रिंसिपल व एक छात्र पर यौन शोषण के लिए दबाव बनाने के आरोपो के चलते पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्तरशाह क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने अरिहंत कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि कॉलेज के चेयरमैन दीपक जैन पुत्र सुरेंद्र जैन निवासी रेलवे रोड रोहतक हाल निवासी शिवालिक नगर रानीपुर, प्रिंसिपल लीजू जेम्स पुत्र वाई जेम्स निवासी कोट्टाराकारा, थाना कोटाराकारा जिला कोल्लम केरल और उसी कॉलेज के एक छात्र रवि रंजन पुत्र दिनेश कुमार चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गोनूचक थाना पछवाडा जनपद बेगूसराय बिहार ने यौन शोषण करने के लिए मजबूर करने के लिए लगातार व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हैं।
व्हाट्सएप कॉलिंग कर प्रिंसिपल जेम्स लगातार अपने छात्र रवि रंजन के माध्यम से बार-बार मिलने का दबाव बनाते हैं। छात्रा ने कहा कि कई छात्राओं के साथ यह इस प्रकार का कृत्य कर चुके हैं, किन्तु बदनामी के डार से कोई इनके खिलाफ खड़ा नहीं होता। छात्रा की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a Reply