ऋषिकेश: खांड गांव निवासी एक युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ऋषिकेश ,11 मई । थाना रायवाला क्षेत्र के खांड गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ,राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों के अनुसार बुधवार की सुबह 5:15 बजे रायवाला थाना क्षेत्र के खांड गांव निवासी दीपक नेगी उम्र 35 वर्ष पुत्र भगवान सिंह नेगी को आपातकालीन सेवा 108 द्वारा उसके भाई धर्मेंद्र सिंह मृत अवस्था में लेकर पहुंचे। जिसे चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
और उसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। धर्मेंद्र सिंह का कहना था कि उनका भाई दीपक मंगलवार की रात को खाना खाकर ठीक-ठक सोया था ।
लेकिन सुबह उसके नाक से खून आ रहा था, जिसे वह राजकीय चिकित्सालय आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से ला रहे थे ।कि उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस उसकी जांच में जुटी है।
Leave a Reply