ऋषिकेश 11मई । अपनी मां के साथ गाली गलौज, मारपीट कर ओर जान से मारने की धमकी देने पर मां की दी गई तहरीर के आधार पर उसके पुत्र को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऋषिकेश श्यामपुर चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि कुसुम लता शर्मा पत्नी कालूराम निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर बाबत उनके पुत्र शुभम शर्मा के द्वारा उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया गया था।
प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत टीम के द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता से लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही गयी।
गठित टीम के द्वारा दिनांक 10 मई 2022 को अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त शुभम शर्मा पुत्र कालूराम शर्मा निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून उम्र 25 वर्ष को मनसा देवी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
Leave a Reply