ऋषिकेश, 11 मई । साथियों के साथ केदारनाथ घूम कर वापस आए प्रशिक्षण अधीन आई0एफ़0एस0 अधिकारी का सामान ई रिक्शा में छूट जाने के बाद पुलिस ने सामान को सकुशल बरामद कर सुपुर्द किया गया।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि 10 मई को 2019 बैच के भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षण अधीन अधिकारी शुभम सुशील मिश्रा निवासी मुंबई महाराष्ट्र ने श्यामपुर पुलिस चौकी आकर सूचना दी , कि 5 मई2022 को वह अपना जन्मदिन मनाने साथियों के साथ केदारनाथ गया था। कि जबवह 9 मई को वापस आते हुए रात्रि में एक ई रिक्शा में आए तो उनके दो बैग जिसमें कीमती सामान लैपटॉप आदि अन्य सामान था मिसिंग हो गया है।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्यामपुर पुलिस चौकी के कर्मचारी गणों के द्वारा 10 मई को शुभम सुशील मिश्रा के ई-रिक्शा में बैठने के स्थान से लेकर ई रिक्शा से उतरने के स्थान तक के मार्ग पर लगे, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक करते हुए तथा आसपास पूछताछ कर ई-रिक्शा को पहचान कर उसके चालक का नाम पता ज्ञात कर चालक से मिलकर संपूर्ण सामान बरामद किया गया तथा पूर्ण सामान सकुशल शुभम सुशील मिश्रा के सुपुर्द किया गया। सामान सकुशल बरामद होने पर भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षण अधीन अधिकारी शुभम सुशील मिश्रा के द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया।
Leave a Reply