ऋषिकेश 14 मई । थाना रायवाला क्षेत्र में सुसुवा नदी के ऊपर रेलवे ट्रैक पर रेल से टकराकर एक व्यक्ति के पुल से नीचे गिर कर मौत हो गई है।
थाना रायवाला प्रभारी निरीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना देते हुए बताया कि उन्हें गाडी सं0 – 19031 के ड्राइवर द्वारा वॉकी टॉकी के माध्यम से बताया गया कि सुसवा नदी रेलवे ट्रैक रायवाला पर एक व्यकित (रन ओवर) ट्रेन से टकरा कर पुल से नीचे गिर गया है ।सूचना पर उच्चाधिकारीगणों व थानाध्यक्ष थाना रायवाला को अवगत कराते हुए संबंधित चीता व बीट अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया ।
आदेशानुसार सम्बंधित बीट अधिकारी व चीता मौके पर पंहुची तो एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी मृत्यु ट्रेन टकराने के वाद पुल से नीचे गिरकर हुई है, का शव पडा था ।
पुलिस ने उक्त मृत शव की तलाशी ली गयी तो कोई मृत शरीर की शिनाख्त दीपक बोहरा पुत्र अनिपाल बोहरा के रूप मे हई है । मृतक संभवतः नेपाली मूल का निवासी था जो कि जनपद रुद्रप्रयाग में कार्य करता था।
पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है । शव के पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही नियमानुसार 72 घंटे वाद की जायेगी । उक्त मृत शरीर को मोर्चरी मे रखवा दिया गया है ।
जांच जारी है ।
Leave a Reply