ऋषिकेश 18 मई। ऋषिकेश में श्री कृष्ण भवन समन्वय सेवा ट्रस्ट में 2 दिन का अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसका आज समापन हो गया।
अखंड रामायण पाठ के समापन अवसर पर समन्वय सेवा ट्रस्ट भारत माता मंदिर हरिद्वार के आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने अपना आध्यात्मिक उद्बोधन भी किया। बताते चलें कि स्वामी अवधेशानंद गिरी के गुरु बैकुंठ वासी महामंडलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज संस्थापक भारत माता मंदिर हरिद्वार जिनकी तपस्थली श्री राधा कृष्ण मंदिर जीवनी माई रोड सब्जी मंडी ऋषिकेश समन्वय सेवा ट्रस्ट है,।
आज तीर्थ नगरी पहुंचने पर स्वामी अवधेशानंद गिरी अध्यक्ष समन्वय सेवा ट्रस्ट भारत माता मंदिर के ऋषिकेश गुरु की तपस्थली पर पहुंचने पर ऋषि कुमारों द्वारा वेद मंत्रों के साथ पुष्प वर्षा कर महाराज श्री का भव्य स्वागत किया।
तुलसी मानस मंदिर के मंहत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने अपने गुरु बैकुंठवासी मंडलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज एवं न्याय मित्र शर्मा की मूर्ति पर पुष्प हार श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ओर ऋषिकेश प्रवास के दौरान के स्मरण याद करते हुए अपने गुरु की बातों को साझा किया।
इस अवसर पर अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मैं आज जिस पद पर विराजमान हूं वह मेरे परम गुरु साकेत वासी महामंडलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज के चरणों का आशीर्वाद ही है जो मुझे इस पद पर सुशोभित कर गए और समस्त जनमानस दीन दुखियों की सेवा भाव समर्पण के साथ सेवा करने का मार्गदर्शन भी मुझे दे गए महाराज श्री ने सदैव सेवा को महत्व दिया।
इस अवसर पर ऋषिकेश समन्वय सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी गणों में नवीन शर्मा ने आए हुए महामंडलेश्वरो श्री महंतों को उत्तरीय पुष्पा हार पहनाकर महाराज श्री की अध्यक्षता में सभी संतो का अतिथि सत्कार सम्मान किया गया ।
हरिद्वार ऋषिकेश से आऐ संत समाज विद्वत समाज महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंन्दगिरि , महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास , तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य , महंत लोकेश दास परमाध्यक्ष स्वामी परमानन्द , महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ,महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद , महामंडलेश्वर स्वामी विष्णु दास , महंत स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ,महंत स्वामी चेतन स्वरूप महाराज,योगीराज अखंडानंद सरस्वती,महंत कृष्णा नंद सरस्वती, नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई,आई डी शास्त्री ,नवीन शर्मा, नमन शर्मा पुत्तन लाल मिश्र, पहलाद मिश्र , उदय नारायण ,अभिषेक शर्मा ,ललित मोहन मिश्रा ,राम चौबे , दीप शर्मा प्रभाकर शर्मा हरीश ढींगड़ा ब्रह्म कुमार प्रदीप दुबे वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन राधा माधव संकीर्तन मंडल वरिष्ठ नागरिक नगर उद्योग व्यापार मंडल आदि लोग उपस्थित रहे।















Leave a Reply