ऋषिकेश , 18 मई । विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल 2 वर्ष पूर्व मियाद खत्म हो जाने के बाद नए पुल के निर्माण के चलते पुल पर लोगों की आवाजाही बंद कर दिए जाने उपरांत स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए लोगों की मांग पर राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कुल को खोले जाने का ऐलान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण झूला का पुल देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर बन गया है जिसको देखने के लिए विश्व भर का पर्यटक ऋषिकेश का रूख करता है , लेकिन बीते 1 वर्ष से लक्ष्मण झूला पुल को पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था और निर्माणाधीन पुल बनकर तैयार नहीं हुआ है ऐसे में लक्ष्मण झूला क्षेत्र जोरदार यात्रा चलने के बाद भी उपेक्षित महसूस कर रहा था और वहां वीरानी छाई हुई थी।
लगातार स्थानीय लोगों और व्यवसायियों की मांग को देखते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पीडब्ल्यूडी को तुरंत ही लक्ष्मण झूला पुल खोलने के आदेश दिए हैं जिसके बाद से लक्ष्मण झूला पुल को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, बुधवार को ऋषिकेश पहुंचे सतपाल महाराज ने बताया कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए पर्यटन मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग से पुल की स्थिति की पूरी जानकारी लेकर तुरंत ही लक्ष्मण झूला पुल को खोलने के आदेश दे दिए हैं सतपाल महाराज का कहना है कि अब पर्यटक पुल पर आवाजाही कर सकेंगे जिससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा क्योंकि काफी लंबे समय से व्यापार अस्त-व्यस्त सा हो गया जिसे पटरी पर लाना जरूरी था
लक्ष्मण झूला के में पर्पल ढाबा के संचालक और समाजसेवी गोपाल भटियानी का कहना है कि हम सतपाल महाराज का आभार प्रकट करते हैं ,कि उन्होंने हमारी बातों को सुना और लक्ष्मण झूला के व्यापारियों की स्थिति को देखते हुए संबंधित विभाग को लक्ष्मण झूला पुल खोलने का आदेश दिया जिसका यहां की स्थानीय जनता सहित सभी व्यापारी वर्ग स्वागत करता है और सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करता है।
Leave a Reply