ऋषिकेश ,20 मई ।गुजरात से केदारनाथ की यात्रा पर निकले 6 लोग हरिद्वार से ऋषिकेश आते हुए दुर्गा मंदिर के सामने ऑटो के पलट जाने के कारण घायल हो गए।
राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात से केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे, 6 लोग उस समय घायल हो गए जब वह हरिद्वार से ऑटो मैं सवार होकर हरिद्वार से ऋषिकेश आ रहे थे ।
कि शुक्रवार की दोपहर आईडीपीएल के सामने दुर्गा मंदिर के निकट सामने से आ रहे वाहन को बचाते हुए ऑटो सड़क पर पलट गया । जिसमें सवार किरण लाल पुत्र हंसमुख 28 वर्ष निवासी सूरत गुजरात, कुणाल व्यास पुत्र निलेश कुमार 30 वर्ष ,राहुल राहुल रावेर, पीयूष पटेल पुत्र जगदीश 31 वर्ष, के.यू.आर पटेल पुत्र अश्वनी 29 वर्ष ,चिराग पुत्र नटवरलाल उम्र 27 घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया है।
किरण लाल ने बताया कि वह सभी गुजरात निवासी हैं। जिन्होंने केदारनाथ के लिए पंजीकरण कराया है ,और उन्हें दर्शन की अनुमति मिल चुकी है। जोकि ऋषिकेश से शनिवार की सुबह केदारनाथ के लिए रवाना होंगे। चिकित्सकों का कहना है कि घायलों की हालत सामान्य है ।जिन्हें देर शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी।
Leave a Reply