उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा राशन कार्ड धारकों की आय मानकों में बढ़ोतरी हेतु उपवास कार्यक्रम का किया आयोजन


ऋषिकेश 29 मई । उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा राशन कार्ड धारकों की आय मानकों में बढ़ोतरी हेतु उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज शिव मंदिर अमित ग्राम में प्रातः 10:00 से 12:00 तक उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अमित ग्राम व गुमानीवाला क्षेत्र के प्रबुद्ध जन शामिल हुए।

मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा व सचिव लेखराज भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से संपूर्ण भारत में लागू है इस योजना का दृष्टिकोण कल्याण आधारित से अधिकार आधारित हो गया है। जिसमें देश के लगभग 75% ग्रामीण जनसंख्या व शहरी क्षेत्र 50% जनसंख्या को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीडीपीएस) के माध्यम से सस्ता खाद्यान्न प्रदान करना है ताकि लक्षित वर्ग के व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ उसके जीवन की गुणवत्ता बनी रहे । परंतु अभी विभाग द्वारा अपात्र राशन कार्ड धारकों को 31 मई 2022 तक राशन कार्ड सरेंडर करने की चेतावनी दी गई है जिसकी मंच सराहना करता है,  परंतु एनएफएसए अधिनियम प्रभावी होने की तिथि से लगभग एक दशक का समय व्यतीत होने जा रहा है । ऐसे में 15000 रुपए प्रतिमाह आय मानक को बढ़ाकर क्रय शक्ति समता नियम के पालन करते हुए आय मानक को दुगना किया जाना चाहिए जिससे राज्य की दुर्गम परिस्थिति में रहने वाले व्यक्ति भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले सकेंगे इसके साथ ही राशन डीलरों को राशनकार्ड की संख्या घटने से होने वाली हानि की भरपाई हेतु उनको एक निश्चित मानदेय के साथ-साथ नेट पैक और अन्य सुविधा भी दी जानी चाहिए।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कैप्टन  मदन सिंह नेगी  ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों की पहचान एक सतत प्रक्रिया है जिसमें अयोग्य राशन कार्ड धारक को बाहर किया जाना और मृत्यु,प्रवास के कारण जाने वाले राशन कार्ड धारकों को बाहर करना व नए पात्र परिवारों को सम्मिलित करना समाहित है।  इसलिए विभाग को चाहिए कि राशन कार्ड सरेंडर करने से पूर्व बदलती परिस्थिति के अनुकूल नए मानक बनाने चाहिए अभी जाकर सच्चे अर्थों में लक्षित समूह को खाद्य सुरक्षा मुहैया हो सकेगी।

इस उपवास कार्यक्रम में मंच के उपाध्यक्ष जनार्दन नवानी., उपाध्यक्ष शीशपाल धनाई,योगेश शर्मा चंदन सिंह राणा, नरेंद्र बेलवाल, मदनलाल, राकेश पोखरियाल,राम नारायण पांडे, फतेह सिंह रावत, सत्य प्रकाश नौटियाल, गुमान सिंह बुटोला, मेधनी धर रयाल , विजेंद्र कंडारी, जीत सिंह बिष्ट, संजय थापा, दीपक थापा,नरेश पोखरियाल, राजकुमार,वीरेंद्र सिंह नेगी,धर्मेंद्र सिंह, पूजा थापा, राजकुमार,महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *