ऋषिकेश 31 मई। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिक लड़की से बहला-फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि विगत 30 मई को पूजा (काल्पनिक नाम) ने एक लिखित तहरीर देते हुए कहा कि उनकी पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ पड़ोस में रहने वाले सुमित पुत्र स्वर्गीय खेम सिंह निवास 104 बैराज कॉलोनी पशुलोक ऋषिकेश के द्वारा बहला-फुसलाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के संबंध में दिया था।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अभियुक्त के संभावित स्थानों पर दबिश देकर अभियुक्त को बीरपुर खुर्द तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
Leave a Reply