कोतवाली व चौकियों के बाहर शिकायत पेटिका में डाली जाएंगी शिकायतें
ऋषिकेश, 10 अप्रैल ।ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में होने वाले सभी प्रकार के अपराधों की रिपोर्ट लिखने के लिए अब पीड़ितों को प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी ।जिनकी सुविधा के लिए कोतवाली तथा पुलिस चौकियों के मुख्य द्वार पर एक शिकायत पेटीका लगाई जाएगी ।जिसके बाद तहरीर का पुलिस स्वतः संज्ञान लेगी। यह जानकारी कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में तेजी के साथ बढ़ रहे, कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने शनिवार कि सुबह कोतवाली में सभी पुलिस चौकी प्रभारियों की ली गई बैठक के दौरान देश व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन किए जाने के संदर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि बिना मास्क लगाए, पुलिस कर्मचारी हो या पीड़ित किसी को भी कोतवाली व पुलिस चौकियों में प्रवेश करने ना दिया जाए ।जिन्हें शक्ति के साथ रोकते हुए उनकी शिकायतों के निवारण को लेकर कोतवाली व चौकियों के मुख्य द्वार पर शिकायत पेटीका रखी जाए, जिससे पीड़ित उस पेटी में अपनी शिकायत डालेगा ।और उसका निवारण करने के लिए कोतवाली प्रभारी तथा चौकी प्रभारी स्वतः संज्ञान लेंगे। उक्त आदेश का बैठक के बाद से ही पालन सुनिश्चित कर दिया गया है।
Leave a Reply