चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत ने त्रिवेंद्र के फैसले को बदले जाने पर तीरथ सिंह का आभार जताया
ऋषिकेश, 10 अप्रैल । चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महा पंचायत समिति ने उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चार धाम देवस्थानम बोर्ड बनाए जाने के निर्णय को पलट दिये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है ।शनिवार को ऋषिकेश भगवान आश्रम में आयोजित महापंचायत समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल की अध्यक्षता तथा महामंत्री हरीश डिमरी के संचालन में बैठक के दौरान सर्वसम्मति से प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा देवस्थानम बोर्ड के प्रस्ताव को निरस्त कर दिए जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तीरथ सिंह का आभार व्यक्त किया है ।साथ ही कृष्णकांत कोठियाल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हमें अधिक खुश होने की आवश्यकता नहीं है ,उनका न्यायालय में जो देवस्थानम बोर्ड को लेकर विवाद चल रहा है ।वह अभी तब तक जारी रहेगा। तब तक वह पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो जाते। उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत ने चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत की बातों को गंभीरता से लेते हुए उस पर जो निर्णय सुनाया है ।वह पूरे उत्तराखंड की जनता के लिए हर्ष का विषय है। जिसके कारण मुख्यमंत्री के प्रति समिति के सदस्यों का विश्वास बढ़ा है। बैटरी में यह भी मांग की गई थी सरकार देवस्थानम बोर्ड को पूर्व की भांति बद्रीनाथ केदारनथ मंदिर समिति को अस्तित्व में लाकर कार्य प्रारंभ करने दे।बैठक की समाप्ति पर पुरोहित समिति के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार भी किया ।इस अवसर पर लक्ष्मीनरायण जुगराण, विनोद डिमरी, रमा बल्लभ भट्ट ,राकेश कोठियाल ,अखिलेश कोठियाल, प्रशांत कुमार, अजय , संजय कोठयाल, अरुण कुमार भट्ट ,तेज कुमार तिवारी ,आदि भी उपस्थित थे ।