महाकुंभ 2021 में रेल दुर्घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी हुए सतर्क
ऋषिकेश 10 अप्रैल ।महाकुंभ 2021 के अंतर्गत हरिद्वार ऋषिकेश के बीच चलने वाली ट्रेनों के संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है जिसके चलते पुलिस अधिकारियों को रेलवे फाटक पर मुस्तैदी भर से जाने के लिए आदेश कर दिए गए हैं । वही यात्रा के दौरान किसी प्रकार से ट्रैफिक जाम ना हो इसके लिए भी रायवाला से लक्ष्मण झूला तक ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है ।शनिवार को ऋषिकेश कोतवाली में पोडी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने बताया कि महाकुंभ 2021 के दौरान देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मोतीचूर श्यामपुर ऋषिकेश हरिद्वार बायपास मार्ग पर स्थित गुमानीवाला , व श्यामपुर रेलवे फाटक पर रेल आवागमन के दौरान पूरी से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना है। जिसके अंतर्गत रायवाला , वीरभद्र तथा योग नगरी रेलवे स्टेशन के साथ ऋषिकेश पुराने स्टेशन पर भी जीआरपी पुलिस से तालमेल कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए । इसी के साथ बैठक में हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के के लिए निर्धारित कुंभ क्षेत्र में वाहनोंं की पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी निर्देशित किया गया।बैठक में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, कुंभ मेला कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान, के अतिरिक्त अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
Leave a Reply