ऋषिकेश ,13 जुलाई । एक फ्लैट में अपने परिवार के साथ किराए पर रहने वाले एक युवक का शव संदिग्धावस्था में फांसी से लटका मिला। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लैट नंबर- एक, कृष्णा ब्लाक, गंगा दर्शन अपार्टमेंट हरिपुरकलां में एक व्यक्ति के फांसी पर लटके होने की सूचना पुलिस को मिली। हरिपुरकलां चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फ्लैट के एक कमरे में पर्दे की कुंडी से युवक का शव चुन्नी से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।
जानकारी मिली कि मृतक भोलू (24 वर्ष) पुत्र कालू इस फ्लैट में अपने पत्नी तथा दो माह की बेटी के साथ किराये पर रहता था। मृतक की पत्नी कंचन ने बताया कि रात को वह सभी सो गए थे। सुबह जब उसकी नींद खुली तो कमरे में उनके पति गोलू फांसी से लटके मिले। पुलिस के मुताबिक फिलहाल मौत के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हरिद्वार चिकित्सालय की मोर्चरी में भेज दिया है।
थानाध्यक्ष रायवाला भुवन पुजारी ने बताया कि मृतक भोलू मूल रूप से लाठ, सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। वह यहां कृष्णा देवी के फ्लैट में अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था। पुलिस मौत के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है।
Leave a Reply