ऋषिकेश 10 अप्रैल। हरियाणा से अपने दोस्तों से मिलने ऋषिकेश आये एक युवक के गंगा में नहाते हुए पैर फिसल जाने के कारण डूब कर मौत हो गई। इसकी सूचना पर थाना मुनिकीरेती पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गंगा जी से निकालकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम सचेत लिखा उम्र 24 वर्ष पुत्र प्रवीण लिखा निवासी सेक्टर 17 हुडा यमुनानगर हरियाणा, शनिवार की सुबह 2:30 बजे ऋषिकेश अपने दोस्त वीरेंद्र चित्रेश से मिलने आया था जो कि सुबह 10:00 बजे जानकी सेतु पुल के निकट गंगा स्नान के लिए गया और गंगा जी में नहाते वक्त उसका पांव फिसल गया जिसे उसके दोस्तों द्वारा बचाए जाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसका काफी देर तक जब नहीं पता चला तो उसकी सूचना थाना मुनिकीरेती पुलिस को दी गई जिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गंगा जी से ढूंढ कर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है मृतक सकेत लिखा के दोस्त चित्रेश ने बताया कि सचेत का पेपर मिल का काम है क्योंकि शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण ऋषिकेश घूमने आया था और यह हादसा घर गया जिन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दिए क्योंकि साल तक ऋषिकेश पहुंच जाएंगे पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
Leave a Reply