ऋषिकेश, 18 जुलाई । आईडीपीएल के पास दुर्गा मंदिर के समीप हरिद्वार से ऋषिकेश आ रहे एक विक्रम टेंपो के पलट जाने के परिणाम स्वरूप दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गए।
रविवार को राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार एक विक्रम टेंपो सुबह 7:00 बजे हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रहा थाा, की सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में वह सड़क पर पलट गया।
जिसमें सवार गुमानीवाला निवासी प्रमोद पुत्र मुले, सोनिया विहार गाजियाबाद निवासी वंश पुत्र पंकज 11 वर्षष, वीर पुत्र पंकज 6 वर्ष ,पंकज पुत्र सुरेंद्र 34 वर्ष, चांदनी पत्नी पंकज 30 वर्ष ,सचिन पुत्र कैलाश चंद 23 वर्ष, निवासी फर्रुखाबाद, ईश्वरी देवी पत्नी सचिन 22 वर्ष, विराट पुत्र सचिन 10 वर्ष, घायल हो गए।
जिसकी सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 ने सभी घायलों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है ।सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply