रोटरी क्लब के अधिष्ठापन समारोह में एम्स की निदेशक मीनू सिंह ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को पदभार ग्रहण करवाया


ऋषिकेश,19 जुलाई ।रोटरी क्लब ऋषिकेश के अधिष्ठापन समारोह के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव विशाल तायल की कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि ऋषिकेश एम्स की डायरेक्टर प्रोफ़ेसर मीनू सिंह ने पदभार ग्रहण करवाते हुए उन्हें बधाई दी।

सोमवार की देर शाम रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ऋषिकेश एम्स की डायरेक्टर प्रोफ़ेसर मीनू सिंह कहा कि वह कई वर्षों से चंडीगढ़ रोटरी से जुड़ी हुई हैं ,रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने करोना काल में टेली मेडिसिन के माध्यम से लोगो को चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाई लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए रोटरी क्लब निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीण गोयल ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य से ही मानव सेवा विश्व कल्याण वह विश्व शांति में सहयोग प्रदान करना है तो उन्होंने रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष और सचिव सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सचिव विशाल तायल ने क्लब के आगामी कार्यक्रमों को जारी किया है ,उन्होंने बताया कि इस वर्ष क्लब में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ और बढ़ाएगा।

और बताया कि इस वर्ष रोटरी क्लब एक गाँव को भी गोद लेगाा।इस अवसर पर विगत सत्र के अध्यक्ष डा रवि कौशल और सचिव गोविंद अग्रवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवम सचिव विशाल तायल को कॉलर पहना कर कार्यभार सौंपा ।

कार्यक्रम का संचालन डा हरिओम प्रसाद ने किया
कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग ,इंस्टॉलेशन चेयरमैन नवनीत नागलिया को इंस्टॉलेशन, चेयरमैन नितिन गुप्ता कोषाध्यक्ष, प्रतीक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, जितेंद्र बर्थवाल ,नवीन अग्रवाल ,हिमांशु गुलाटी, डॉ, राजे नेगी, डॉ, राजेंद्र गर्ग, निखिल गोयल मनीष राजपूत हिमांशु अग्रवाल डॉक्टर हिमांशु एरन, डॉ, आर के भारद्वाज ,अजीतसिंह गोल्डी, ,बलवंत डग, मनोज वर्मा, मानव जौहर, निशांत मलिक, आवेश आडवाणी ,मेहरबान सिंह बिष्ट, डॉ, हरीश द्विवेदी ,डॉ, डीके श्रीवास्तव ,गोपाल प्रसाद ,पवन नागपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *