ऋषिकेश ,20 जुलाई ।थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत विगत 16 जुलाई को नीम बीच के निकट जन्म दिन मनाने गए तीन किशोरों के गंगा में डूब जाने से के बाद लापता हुए लोगों की तलाश में एसडीआरएफ टीम के द्वारा सभी संभावित स्थानों पर निरन्तर सर्च अभियान के दौरान एक युवक का शव घटना के 4 दिन बाद बरामद कर लिया गया है।
बतातेे चलें विगत 16 जुलाई को थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के नीीम बीच में जन्मदिन का सेलिब्रेट करने गए थे कि तीनों साथ में गंगा मेंं नहाते समय गंगा में डूब गये थे । जिनकी तलाश में बुधवार को एक बार फिर से एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने बैराज जलाशय से कड़ी मशक्कत के बाद एक शव को बरामद किया। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने वत्सल विष्ट 18 वर्ष पुत्र महेन्द्र सिंह विष्ट अमित ग्राम गली नंबर 28 गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में की। यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गली नंबर 28 नंबर गुमानीवाला ऋषिकेश के तीन किशोरों के साथ ही गंगा में डूबे अन्य लोगों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान टीम को बैराज जलाशय से एक शव बरामद हुआ जिसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। जिसकी पहचान परिजनों ने वत्सल विष्ट के रूप में की। अन्य लोगों की खोजबीन जारी है। वत्सल बिष्ट 16 जुलाई को अपने 6 दोस्तों के साथ नीम बीच जन्मदिन मनाने गए थे। इसी दौरान वत्सल विष्ट सहित उनके दो दोस्त भी नदी में बह गए थे।
Leave a Reply