हेलंग गांव में महिलाओं से घास की गठरी छिनने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने की मांग को लेकर उक्रांद ने ऋषिकेश तहसील में किया प्रदर्शन


 

ऋषिकेश, 21 जुलाई ।उत्तराखंड क्रांति दल ने जनपद चमोली के हेलंग गांव में ग्रामीण महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा बलपूर्वक अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए घास की गठरी छीन कर महिला का चालान कर दिए जाने के विरोध में इंद्रमणि बडोनी चौक से प्रदर्शन कर तहसील में मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

गुरुवार की दोपहर उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ,केंद्रीय प्रवक्ता शिव प्रसाद सेमवाल, जिला प्रभारी मोहन सिंह के नेतृत्व में इंद्रमणि बडोनी चौक से उक्रांद के कार्यकर्ताओं ने तहसील मैं प्रदर्शन किया ।इस दौरान तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

जिसमें कहा गया कि उत्तराखंड क्रांति दल जनपद चमोली की ग्रामीण महिलाओं के साथ घटित घटना की निंदा करता है ,उन्होंने कहा कि गांव की कुछ महिलाएं अपने पालतू जानवरों के लिए चारा काट कर जब घर ले जा रही थी ,तो उस समय पुलिस ने उनके साथ न केवल उन्हें थाने में बैठा कर रखा और उनका अपमान भी किया।उन्होंने मांग की है कि महिलाओं से गठरी छिनने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए ,और इस मामले की जांच की जाए ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड 85% वन क्षेत्र है। जहां अधिकांश महिलाएं घास पत्ती काटकर पशुओं को चारा खिलाती है ,और उससे अपना जीवन यापन करती है ।लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में काला कानून लागू हो गया है। जिसके कारण महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है ।जंगलों से घास काटना महिलाओं का मूलभूत अधिकार रहा है, कभी भी इसका ग्रामीणों द्वारा व्यवसायीकरण नहीं किया गया ।लेकिन अब उनके अधिकारों पर जो अंकुश लगाया जा रहा है। यह जनहित में नहीं है ,जिसकी प्रदेश के मुख्यमंत्री को तत्काल जांच कराई जानी चाहिए।

तहसील में प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल,केंद्र पाल सिंह तोपवाल, यूकेडी के जिला प्रभारी मोहन सिंह असवाल,युद्धवीर सिंह चौहान, योगी पंवार उपाध्यक्ष डोईवाला, पूर्व संगठन मंत्री रामेश्वरी चौहान, धर्मवीर सिंह गोसाई, बाला नेगी ,सुलोचनाा रयाल, बलवीर सिंह नेगी सहित अनेकों यूकेडी के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *