ऋषिकेश, 25 जुलाई । रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लाईओवर से नीचे गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि वन उपनिरीक्षक मोतीचूर रेंज रायवाला ने चीता मोवाईल हरिपुरकला के मोबाईल पर कॉल कर सूचना दी गयी कि मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे रायवाला की ओर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति का शव पडा हुआ है।
सूचना पर चीता मोवाईल द्वारा थाना रायवाला को अवगत कराया गया । जिसकी सूचना पर वह स्वयं चीता हरिपुरकला व बीट अधिकारी के साथ स्वयं घटनास्थल पंहुचे । घटनास्थल पर एक व्यकित का शव पडा हुआ था जिसकी मृत्यु संभवतःमोतीचूर फ्लाई ओवर के बीच की खाली जगह से नीचे गिरने के कारण होनी बतायी जा रही है ।शव की तलाशी ली गयी तो शव के पास से आई0डी0 कार्ड बरामद हुआ । जिस पर मृतक का नाम वीर सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी मोतीचूर लाईनपार हरिपुरकला उम्र-54 वर्ष अंकित होना पाया गया । मृतक के परिजनो को घटना के संवध मे सूचना देने हेतु पता पर शिनाख्त किए जाने के प्रयास किये जा रहे है । पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु सरकारी हास्पिटल हरिद्वार भिजवाया गया है ।
Leave a Reply