Advertisement

ऋषिकेश:  पुलिस ने किया सड़ा गला नग्न अवस्था में शव बरामद, पुलिस जुटी जांच में


 

ऋषिकेश, 26 जुलाई।  पुलिस ने आज एक व्यक्ति का सड़ा गला शव को थाना रायवाला के मोतीचूर रेंज से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि मंगलवार को एच सी जखमोला कर्मी वन विभाग मोतीचूर रेंज द्वारा थाना रायवाला के सरकारी न0 पर कॉल कर सूचना दी कि मोतीचूर रेंज के कम्पार्टमेंट -13 मे एक पुरूष का शव पडा है ।

सूचना पर वह स्वयं घटनास्थल पर पंहुचे । व संबंधित क्षेत्र की चीता व बीट अधिकारी को घटनास्थल पर पंहुचने हेतु आदेशित किया गया ।घटनास्थल पर पंहुचने पर पाया कि शव नग्न व सडी गली अवस्था मे है। जिसका चेहरा पूरी तरह से कीडों द्वारा खा लिया गया है ।

कद करीब 5 फुट 5 इंच व उम्र करीब 45-50 वर्ष के लगभग है। डॉगस्क्वॉड व एफ एस एल टीम को घटनास्थल पर पंहुचने हेतु बताया गया । टीम ने शव की अंगुष्ठ छाप लिये व डॉगस्क्वॉड ने भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

शव के पास से कोई भी आधार कार्ड या आईडी वरामद नही हुई है जिस कारण शव की शिनाख्त नही हो पायी है ।,पुलिस ने मृतक के संवंध मे जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु राजकीय चिकित्सालय हरमिलाप हरिद्वार भिजवाया गया है । जिसकी जांच की जा रही है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *