सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक आने वाले यात्रियों का पूरा डाटा रखने के दिए निर्देश


ऋषिकेश, 30 जुलाई ‌‌।पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के साथ होटल एसोसिएशन ऋषिकेश की एक बैठक कोतवाली परिसर में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न समस्यायों के निराकरण के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान एक ज्ञापन प्रेषित किया गया ।

शनिवार कोऋषिकेश में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए सभी यात्रियों का डाटा अपने पास कलेक्ट किए जाने के लिए निर्देशित किया। शनिवार को कोतवाली में आयोजित होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की गोष्ठी के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोडियाल,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी गोष्ठी में समस्याओं एवं सुझाव की जानकारी लेकर सभी को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

सभी होटल में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए, होटल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी ली जाएगी, होटल पार्किंग की व्यवस्था कर पार्किंग में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, सभी होटलों में सुरक्षा व्यवस्था उपकरण लगाए जाएं,रजिस्टर में प्रत्येक व्यक्ति की प्रविष्टि पूर्ण रूप से अंकित हो, किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति परिस्थिति की जानकारी पुलिस ‌‌‌को‌दी जाए, इस दौरानकोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए कोतवाली परिसर में आमंत्रित किया।

जहां एसोसिएशन ने कांवड़ मेले के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस रवि सैनी को बधाई दी एवं शहरी क्षेत्र के होटलों की समस्यायों से अवगत कराया पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल ने कहा हमें वीरभद्र रोड के कुछ होटलों की शिकायते प्राप्त हो रही है कि वहां मद्य निषेध क्षेत्र होने तथा बिना बार का लाईसेंस प्राप्त किए रेस्टोरेंट में शराब पीने दी जा रही है, उन्होंने प्रत्येक होटल में रिसेप्शन पर पार्किंग में सी सी सी टीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही साथ ही ठहरने वाले लोगों से परिचित पत्र लेने उनका फोन नंबर लेने तथा उपरोक्त नम्बर पर मिस कॉल कर सन्तुष्टि करने पर जोर दिया एसोसिएशन ने ज्ञापन प्रेषित कर अवगत कराया कि कुछ लोग जो एजेंट हैै, वह अलग अलग होटल के बाहर से पर्यटकों को गुमराह कर दूसरे होटल में ले जाते है जहां वह अपना कमीशन लेते हैं साथ ही श्यामपुर बाईपास पर पुलिस चौकी के बाहर गलत दिशा के सूचना पट की जानकारी से भी उन्हें अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने नया बोर्ड बनने के लिए एसोसिएशन से आग्रह किया जिसे बनाने की जिम्मेदारी अध्यक्ष श्री मदन गोपाल नागपाल ने ली।

बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन गोपाल नागपाल, अंशुल अरोड़ा,अमर बेलवाल, राजीव शर्मा, कुशाग्र तनेजा, अमित उप्पल, संजय अग्रवाल, सचिन सिंह, प्रदीप झा, रवि कांत सिंह, नीतेश बिष्ट, मुकेश रमोला, अनुपम गुप्ता, दीपक,हयात सिंह, विजय,वीर सिंह आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *