तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मुश्लाधार बारिस जारी, ट्रैक्टर के सहारे बीन नदी को पार करने को मजबूर राहगीर, एसडीएम ऋषिकेश ने गंगा नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की दी चेतावनी
ऋषिकेश 03 अगस्त ।तीर्थ नगरी ऋषिकेश में देर रात से हो रही मुश्लाधार वर्षा के चलते ऋषिकेश से गुजरने वाली नदियों सहित सभी नदी नाले उफान पर है । देर रात से जारी मुश्लाधार वर्षा ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है । स्कूल जाने वाले बच्चों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को मुनादी कर सुरक्षित स्थान पर जाने की दी चेतावनी दी है।
मंगलवार की रात से ऋषिकेश में हो रही भारी बारिश के चलते तीर्थ नगरी से गुजरने वाली बीन नदी, चन्द्रभागा नदी ,गंगा नदी और सांग नदी के साथ साथ नाले भी उफान भर कर लोगों को डरा रहे हैं। पहाड़ों पर हो रही भारी वर्षा के चलते ऋषिकेश-हरिद्वार चीला रोड पर गुजरने वाली बीन नदी उफान पर आने से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी है।राहगीर अब नदी को पार करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली का सहारा लेने को मजबूर हैं ।
गौरतलब हो कि ऋषिकेश हरिद्वार में कार्य करने वाले लोग अक्सर इसी मार्ग का सहारा लेकर इस मार्ग से होकर अपने गंतब्य तक पहुचते हैं। आज जब बुधवार की सुबह लोग अपने घरों से निकल कर बीन नदी के पास पहुँचे तो नदी उफान पर होने की वजह से राहगीर अपने दोपहिया वाहनों को नदी पार नही कर पाए जिसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली की मदद से खुद और अपने दोपहिया वाहनों को नदी से पार करवाकर अपने गंतब्य को निकल रहे हैं।
ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने गंगा नदी के किनारे रहने वाले 9 लोगों को मुनादी करवाकर सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी है। हालाकि ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से 2 मीटर नीचे बह रही है। शैलेंद्र नेगी ने कहा कि वह हालात की निरंतर जानकारी ले रहे हैं।
Leave a Reply