ऋषिकेश , 0 7 अगस्त । शनिवार की रात को पहाड़ों में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण चंद्रभागा नदी के उफान पर आने के बाद टापू में फंसी पांच गाय को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू सुरक्षित निकाल लिया है।
रविवार की सुबह नौ बजे चन्द्रभागा नदी का जल स्तर बढ़ जाने पर पांच गाय 14 बीघा छेत्र में टापू मे फंसी गयी। जिसकी सूचना स्थानीय ब्यक्ति ने एसडीआरएफ ढालवाला को दी गई। सूचना पर पहुंचे एस डी आर एफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम तुरंत घटनास्थल पहुची। टापू के दोनों तरफ पानी बहुत तेज बह रहा था। टीम रोप के सहारे टापू तक पहुंची।
सभी गाय को एक एक करके सुरक्षित तरीके से टापू से बाहर निकाला गया। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। टीम ने समय से गाय का रेसक्यू कर लिया।
Leave a Reply