आस संस्था, ओर कल्याणी सेवा संस्था की प्रेरणा से रोटरी क्लब ने टीबी मरीजों को कॉपी पेंसिल, ओर पोषाहार वितरित किया गया स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया
ऋषिकेश 0 9 अगस्त । देशभर में फैले टीबी की समाप्ति को लेकर भारत सरकार के टीबी मुक्त अभियान के चलते एक्शन फॉर एडवांसमेंट ऑफ सोसाइटी आस संस्था की प्रेरणा से रोटरी क्लब द्वारा टीबी के मरीज बच्चों को कॉपी पेंसिल, कल्याणी सेवा समिति गुमानी वाला ने पोषाहार वितरित किया, वही जौली ग्रांट हॉस्पिटल की स्वास्थ्य टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।
मंगलवार की सुबह ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित आस संस्था द्वारा बच्चों को पोषाहार वितरण कार्यक्रम के दौरान आस संस्था की संयोजिका हेमलता ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा देश में फैली टीबी को समाप्त किए जाने के लिए टीबी मुक्त अभियान का प्रारंभ किया गया है।ऋषिकेश में टीबी के 1400 मरीज हैंं। जिन्हेंं चिन्हित कर प्रति माह उन बच्चों तक सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है।
रोटरी क्लब के नितिन अग्रवााल, राकेश अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि वह इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देंगे। वही कल्याणी सेवा समिति की उपाध्यक्ष सुनीता खंडूरी ने कहा कि भारत में सर्वे भवंतू सुखिनाम सर्वे संतु निरामया की भावना से प्रेरित होकर उनकी संस्था इस प्रकार के बच्चों को अपना सहयोग उपलब्ध करवा रही है ।आगे भी वह इस कार्य को बढ़ावा देने में सहयोग करेगी। इस दौरान टीबी के 30 बच्चों को पोषाहार के साथ कॉपी पेंसिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, डॉ रवि कौशल, डॉ,एके श्रीवास्तव, राजीव गर्ग, कल्याणी सेवा समिति कीी उपाध्यक्ष सुनीता खंडूरी, किरण श्रीवास्तव, शकुंतला बिष्ट, रुकमा व्यास, उषाा रौतेल, अंजु रस्तोगी , सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Leave a Reply