ऋषिकेश: वैदिक ब्राह्मण महासभा ने चिता पर हमला करने वाले लोगों को संरक्षण देने पर की निंदा संतो ने उन राजनीतिक दलों को बेनकाब किए जाने की मांग की , जिनके संरक्षण में वोटर लिस्ट राशन कार्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई
ऋषिकेश, 09अगस्त ।वैदिक ब्राह्मण महासभा चंद्रेश्वर नगर घाट पर चीता पर पथराव करने वाले हमलावरों की की निंदा करते हुए उन राजनीतिक दलों को बेनकाब किए जाने की मांग की , जिनके संरक्षण में वोटर लिस्ट राशन कार्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
मंगलवाार की देर शाम को झंडा चौक श्री भरत मन्दिर के सभागार में भरत मन्दिर के महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान ऋषिकेश के समस्त संत -महात्माओं, सामाजिक ,राजनैतिक संगठन के लोगों ने सभी उपद्रवियों के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया । जिन्होंने अन्तिम संस्कार जैसे संस्कार में इस प्रकार जैसी घटना को अंजाम दिये जाने वाले सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की माँग करते हुए पुलिस से इस प्रकार के लोगों का सत्यापन करने की मांग की। महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में इस प्रकार की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है ,दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए उन्होंने कहा कि इस विषय पर सारे शहरवासियों को एकमंच पर आना चाहिए ।महन्त विनय सारस्वत, महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य ,अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष गोपालाचार्य , महासचिव अखंडानंद , केशव स्वरुप ब्रहमचारी , महन्त रवि प्रपन्नाचार्य ने, घटना की निंदा करते हुए उन राजनीतिक दलों को बेनकाब किए जाने की मांग की थी कि जिनके संरक्षण में वोटर लिस्ट राशन कार्ड कैसे सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
बैठक में निर्णय लिया गया की इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र मुख्यमंत्री एवं डी.जी. पी को भी मिलेगा ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए भरत मन्दिर के महन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य ने कहा कि इस विषय पर सम्पूर्ण ऋषिकेश वासियों को एक मत होकर ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए उन्होंने कहा कि सामाजिक, राजनैतिक लोगों को ऐसे गंभीर विषय पर एक होने की आवश्यकता है बैठक में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply