ऋषिकेश, 9 अगस्त ।वर्तमान में पूरा देश स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। अवादा फाउंडेशन ने राष्ट्र निर्माण में छात्र-छात्राओं की भूमिका और संस्कारवान शिक्षा को लेकर अभियान चलाया है। विद्यार्थियों में नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों का बीजारोपण करने के अब तक संस्था पांच हजार बच्चों के बीच कार्यक्रम के जरिए सकारात्मक संदेश पहुंचा चुकी है।
कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन में हजारों लोग तक मदद पहुंचा कर अवादा फाउंडेशन ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। अब आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्था स्कूली बच्चों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका और संस्कारवान शिक्षा के लिए जागृत कर रही है। जिसके लिए क्षेत्र के करीब दस विद्यालयों में निरंतर व्याख्यान आयोजित किए गए। कार्यक्रम में अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी रीतू पटवारी ने फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत मित्तल की इस धारणा का उल्लेख किया कि अपने अच्छे कार्यों के माध्यम से ही मनुष्य अपने माता पिता, समाज एवं संस्कृति, संतों एवं ऋषि मुनियों एवं प्रकृति का ऋण चुका सकता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपने सपनों को उड़ान देकर चैंपियन बनने की कला को विभिन्न गतिविधियों और प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर व डा. अरुण भारद्वाज ने प्रस्तुत किया। उन्होंने प्राचीन ज्ञान और आधुनिक अनुसंधान के अनूठे मिश्रण से विद्यार्थियों की मानवीय क्षमता को ऋषिकेश के दस स्कूलों में अपने कार्यक्रमों के माध्यम से सक्रिय किया।
Leave a Reply