ऋषिकेश: वाहन चोरी गिरोह के 02 शातिर चोर सहित चोरी के वाहन खरीदने वाला कबाड़ी हुआ गिरफ्तार, ऋषिकेश व अन्य जगहों से चोरी किए गए वाहनों सहित कुल 04 वाहन भी हुए बरामद


ऋषिकेश 10 अगस्त। ऋषिकेश व अन्य जगहों से लगातार चोरी हो रहे वाहनों पर रोक लगाते हुए आज ऋषिकेश पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को और एक चोरी के वाहन खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।  और उनके पास से चोरी के के चार वाहन भी बरामद किए गए हैं।

बताते चलें कोतवाली ऋषिकेश में विजेंदर सिंह नेगी पुत्र  गोपाल सिंह नेगी निवासी 14 बीघा मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल के द्वारा एक लिखित तहरीर  10 जून 2022 को रात्रि 9:00 बजे लगभग उनकी स्कूटी एक्टिवा 6G रजिस्ट्रेशन नंबर UK14G8154 गोल चक्कर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। 

वहीं दूसरे मामले में विष्णु पाल रौतेला पुत्र  बलवीर सिंह रौतेला निवासी होटल जगत पैलेस देहरादून रोड ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर  दिनांक 4 अगस्त 2022 को 4:30 बजे उनकी बाइक एफ0जेड0 रजिस्ट्रेशन नंबर UK14B6856 होटल जगत पैलेस के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई।

उपरोक्त दोनों प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। 

वाहन चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित की गई ,तथा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान जंगलात बैरियर के पास चेकिंग कर रहे थे तो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आते दो व्यक्तियों को रोक कर चेक किया गया तथा पूछताछ की गई तो कागज दिखाने में असमर्थ रहे तथा इधर-उधर की बातें करने लगे शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों व्यक्तियों अमन पुत्र लड्डन शर्मा निवासी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली जनपद देहरादून तथा शोएब पुत्र शब्बीर अहमद निवासी शास्त्री नगर खाला की बस्ती थाना वसंत विहार देहरादून के द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है इसे हमने हरिद्वार से चोरी किया है आज हम इस मोटरसाइकिल से ऋषिकेश में कोई दूसरी मोटरसाइकिल चोरी करने आ रहे थे इससे पूर्व भी हमने 4 अगस्त को देहरादून रोड पर एक होटल के सामने से एक एफ0जेड0 मोटरसाइकिल चोरी की थी उस मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटाकर हमने रायपुर में चुना भट्टा पर हबीब नाम के कबाड़ी को बेच दी थी तथा इससे पूर्व लगभग 2 महीने पहले गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से चोरी की गई एक एक्टिवा व सहारनपुर से चोरी की गई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी हमने हबीब को बेची थी। मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद हम उस की नंबर प्लेट हटा देते हैं ताकि गाड़ी की पहचान ना हो सके।

जिसके पश्चात गठित टीम दोनों अभियुक्तों को साथ लेकर उनकी निशानदेही पर चुना भट्टा रोड रायपुर देहरादून पहुंचे तथा चोरी की गई गाड़ियों की खरीद करने वाले अभियुक्त हबीब पुत्र इलियास अहमद निवासी चूना भट्टा रायपुर रोड थाना रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर उसके पास से एक एफ0जेड0 मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14B6856, एक एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14G8154 व सहारनपुर से चोरी की गई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद की गई। तथा उपरोक्त0 1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट (हरिद्वार से चोरी) जोकि चेकिंग के दौरान पकड़ी गई को बरामद कर लिया गया है। उपरोक्त तीनों अभियुक्तों  के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *