ऋषिकेश 11 अगस्त । थाना ऋषिकेश के अंतर्गत पड़ने वाले आईडीपीएल चौकी पुलिस द्वारा गंगा जी के किनारे पानी में तैर रहे एक अज्ञात व्यक्ति के शव को एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकलवाया गया।
बता दें कि राजकिशोर निवासी गली नंबर 12 नेहरू ग्राम ऋषिकेश देहरादून के द्वारा आज चौकी आईडीपीएल पर सूचना दी गई कि भूरे बाबा की मजार के पास गंगा नदी के किनारे पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैर रहा है। प्राप्त सूचना पर चौकी प्रभारी आईडीपीएल मय फोर्स एवं एस0डी0आर0एफ0 के मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति का शव जिसका हुलिया उम्र- लगभग 50 वर्ष, रंग- सांवला, लंबाई- 5 फुट 6 इंच लगभग,पहनावा- चेकदार सफेद शर्ट, बाजारू माचो कंपनी का अंडरवियर, सिर पर बाल नहीं है ,दाहिने हाथ की कलाई पर सफेद व लाल रंग का धागा बंधा है। गंगा नदी के किनारे पानी में तैर रहा है जिसको एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकलवाया गया।
आसपास रहने वाले लोगों से उक्त मृतक अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी की गई तो किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। मौके पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई। अज्ञात मृतक पुरुष के शव की शिनाख्त हेतु प्रचार प्रसार किया गया है। अज्ञात शव का पंचायतनामा मूर्तिव कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश मोर्चरी में रखा गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है।
Leave a Reply