ऋषिकेश 12 अगस्त । ऋषिकेश पुलिस द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें को कोतवाली ऋषिकेश में एक व्यक्ति द्वारा कल लिखित तहरीर दी गई थी जिसमें बताया गया था कि अजय राणा उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय प्रेम बहादुर राणा निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून के द्वारा उनकी साली उम्र 13 वर्ष को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने के दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणो की निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियुक्त के संभावित स्थानों पर दबिश देकर मुखबिर की सहायता से आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को अजय राणा पुत्र प्रेम बहादुर राणा निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष को लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
Post Views: 1,699
Leave a Reply