रेलवे यात्री सुविधा कमेटी के चेयरमैन ने 13 सदस्यों की कमेटी के साथ किया ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधा ना होने पर जताई नाराजगी
ऋषिकेश 18 अगस्त। भारत सरकार की रेलवे यात्री सुविधा कमेटी के चेयरमैन पीके कृष्णदास यात्रियों की सुविधा को लेकर निरीक्षण करने योग नगरी रेलवे स्टेशन पर 13 सदस्यों की कमेटी के साथ पहुंचे ।
जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश करणप्रयाग को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध ना होने पर नाराजगी व्यक्त की।
बुधवार की दोपहर रेलवे यात्री सुविधा कमेटी के चेयरमैन पीके कृष्णदास ने योग नगरी स्टेशन पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया ।उन्होंने निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपनी कमेटी के सदस्यों के साथ यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने आए हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए काफी गंभीर है ।और उनका ऋषिकेश करणप्रयाग के साथ चारों धामों पर रेल सुविधा उपलब्ध कराने का प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है ।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्ष 2024 तक ऋषिकेश करणप्रयाग के बीच रेल का चलन प्रारंभ कर दिए जाने के बाद 2035 तक चारों धामों को रेल सर्किट से जोड़ दिया जाएगा। जिसे देखते हुए यहां पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना रेलवे बोर्ड का कर्तव्य है।
उन्होंने स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई शिकायत, योग नगरी रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा ना होने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द इसमें सुधार किए जाने के लिए रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि उनकी कमेटी के सदस्यों द्वारा देहरादून ,ऋषिकेश और हरिद्वार में भी निरीक्षण करने के उपरांत सभी अधिकारियों की बैठक ली जाएगी। जिसमें विशेष रूप से चर्चा की जाएगी ।
निरीक्षणकर्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष पीके कृष्णा दास, सदस्य निर्मला किशोर बोलिना, भजनलाल शर्मा, ताजेंद्र सिंह सरण, अशोक कुमार शुक्ला, रिचा पांडे मिश्रा, डा.राजेंद्र अशोक फड़के,गुटाला उमा रानी, अभिजीत दास, मधुसूदन, गीता ठाकुर, के रविचंद्रन, पुरुषोत्तम महतो के अतिरिक्त सीनियर डिवीजन मुरादाबाद के सुधीर सिंह, भगवान सिंह स्थानीय रेलवे स्टेशन अधीक्षक जी एस परिहार भी मौजूद थे ।
Leave a Reply