ऋषिकेश 21 अगस्त ऋषिकेश पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के लिए मोबाइल को बरामद कर लिया गया है ।
कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि नवीन चंद्र तिवारी पुत्र स्वर्गीय नंदा बल्लभ निवासी राज कॉटेज राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई थी कि दिनांक 31 जुलाई 2022 को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ट्रैकिंग कैंप के दौरान भरत मंदिर धर्मशाला से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात में मोबाइल फोन चोरी कर लेने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मामले की जानकारी उच्च अधिकारी को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं मोबाइल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आज दिनांक 21 अगस्त 2022 को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों अर्जुन अरोड़ा पुत्र राम अरोड़ा निवासी भैरव मंदिर चंद्रभागा पुल के पास ऋषिकेश देहरादून, ओर सत्यम पुत्र महेश पाल निवासी गली नंबर 4 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादूनको श्मशान घाट चंद्रेश्वर नगर के पीछे गंगा किनारे से अभियोग उपरोक्त से संबंधित चोरी किया गया मोबाइल Note 4 Mi company के साथ गिरफ्तार किया गया।
Leave a Reply