ऋषिकेश 22 अगस्त । एसडीएम द्वारा युआ कांग्रेस नेता के साथ पौड़ी में की गई अभद्रता को लेकर अपना विरोध प्रकट करते हुए युवक कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया ।
सोमवार को एनएसयूआई युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शिवा , गौरव राणा के नेतृत्व में देहरादून तिरहाए पर किए गए मुख्यमंत्री के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के नेता नितिन बिष्ट के साथ एसडीएम द्वारा मुकदमा दर्ज किए जानेेे के साथ अभद्रता की निंदा करते हुए कहा कि बिष्ट ने अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रमाण पत्रों को लेकर कुछ अभ्यर्थियों को परेशान किए जाने के साथ भोजन की व्यवस्था न किए जाने का विरोध किया था ,जिसे लेकर उप जिलाधिकारी सा युवक कांग्रेस के नेता के साथ गाली-गलौज ही नहींंं अपिितु अभद्रता भी की गई है। जिसकी युवक कांग्रेस घोर निंदा करता है ।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष शिवा सिंह ने कहा कि युवक कांग्रेस इस प्रकार के अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेगी। और प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर अपना विरोध करेगी ।उन्होंने कहा कि इस मामले में भ्रष्टाचार की बू आ रही है ।जिसकी जांच की जानी चाहिए ,नेताओं ने एसडीएम द्वारा की गई अभद्रता किए जाने कीजांच की मांग की।
प्रदर्शन करने वालों में सौरव वर्मा, जयेंद्र रमोला ,राजेंद्र गैरोला,एकांत गोयल , मधु जोशी आदि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थेेेे।
Leave a Reply