ऋषिकेश 25 अगस्त । ऋषिकेश पुलिस द्वारा रात में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का शटर तोड़कर 13 मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी के किए गए भिन्न-भिन्न कंपनी के 13 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं ।
बताते चलें 24 अगस्त कोतवाली ऋषिकेश में प्रवेश सकलानी पुत्र विजय सकलानी निवासी रुषा फार्म गुलरानी गली नंबर 8 गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि गली नंबर 25 अमित ग्राम स्थित उनकी सकलानी ब्रदर्स ओम मोबाइल गैलरी रिपेयरिंग की दुकान से दिनांक 23 अगस्त 2022 की रात अज्ञात चोरों के द्वारा रात के समय शटर तोड़कर ग्राहकों के रिपेयरिंग हेतु आए 13 मोबाइल फोन चोरी कर लेने के संबंध में दिया गया।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और
मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर 24 अगस्त 2022 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों कार्तिक थापा पुत्र सुरेंद्र निवासी जंगलात रोड गुमानीवाला ऋषिकेश उम्र 27 वर्ष, ओर प्रदीप मांझी पुत्र बिंदु मांझी निवासी गली नंबर 2 गुज्जर बस्ती गुमानीवाला ऋषिकेश उम्र 25 वर्ष को जंगलात रोड गुमानीवाला से अभियोग उपरोक्त से संबंधित चोरी 13 मोबाइल भिन्न-भिन्न कंपनी के के साथ गिरफ्तार किया गया।
Post Views: 1,558
Leave a Reply