ऋषिकेश 26 अगस्त। आज कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से नगर से कूड़ा निस्तारण के संबंध में भाजपा पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया।
शुक्रवार को वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम और विकास तेवतिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पिछले कई वर्षों से गोविंद नगर स्थित खाली प्लाट में कूड़ा डाला जाता रहा है। पूर्व में नगर निगम द्वारा यहां पर कूड़ा निस्तारण का टेंडर भी कराया गया था, कूड़ा निस्तारण में होने वाले समस्त व्यय को भी नगर निगम ऋषिकेश द्वारा वहन किए जाने का पत्र शासन को दिया गया था। जिसके उपरांत टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कूड़े की सफाई के लिए उक्त स्थान पर प्लांट भी लगाया गया था।
पार्षदों ने बताया कि उक्त ठेकेदार द्वारा बहुत ही धीमी गति से कूड़ा निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। पार्षदों ने उक्त प्रकरण की जांच करवा कर पुनः टेंडर प्रक्रिया कराने की मांग की।
पार्षदों ने कहा कि उक्त प्रकरण में कुछ कांग्रेसी पार्षद सरकार को बदनाम कर रहे है। साथ ही सरकार द्वारा उक्त कूड़ा निस्तारण के लिए धन का आवंटन नहीं किए जाने का आरोप भी लगा रहे हैं। पार्षदों ने बताया कि पूर्व में नगर निगम द्वारा उक्त कार्यों का खर्चा स्वयं के द्वारा किया जा रहा था जो कि नगर निगम की बोर्ड बैठक 30 जुलाई 2020 के एजेंडा बिंदु 25 के अनुसार वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त निधि से कूड़ा निस्तारण कराए जाने का प्रस्ताव भी पास है।
पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा उक्त धन को अन्य मदों पर खर्च कर दिया गया जो की बोर्ड बैठक में पास प्रस्ताव का उल्लंघन है पार्षदों ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की। साथ ही नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण का व्यय वहन करने में सक्षम न होने पर अपने स्तर से बजट दिलाने की मांग की।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पार्किंग और कूड़ा निस्तारण को लेकर वह शुरू से ही आवाज उठाते रहे हैं। कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पार्षदों द्वारा की गई मांग पर भी एक सकारात्मक रुख अपनाया।
इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद विकास तेवतिया, पार्षद तनु तेवतिया, पार्षद जयेश राणा, पार्षद सुंदरी कंडवाल, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद लक्ष्मी रावत, पार्षद रीना शर्मा, पार्षद सोनू प्रभाकर, पार्षद विजेंद्र मोंगा, पार्षद राजू दिवाकर, पार्षद संजीव पाल, पार्षद राजू नरसिम्हा, पूर्व सभासद अशोक पासवान, पूर्व सभासद सुमित पवार, पूर्व सभासद हरीश तिवाड़ी, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष वाल्मीकि, पार्षद प्रतिनिधि किशन मंडल आदि उपस्थित रहे।।
Leave a Reply