-ऋषिकेश में 16 जनवरी से आज तक 12764 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
ऋषिकेश 10 अप्रैल ।देशभर में तेजी के साथ फैल रहे, कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगाई जा रही कोविड- वैक्सीन उत्तराखंड के देहरादून जिले के अंतर्गत ऋषिकेश में वैक्सीन समाप्त होने के बाद रविवार को पर्याप्त मात्रा मेंं कोविड-19 वैक्सीन पहुंच गई । जिसके बाद सभी लोगों को वैक्सीन लगाना प्रारंभ कर दिया गया है ।यह जानकारी कोविड-19 सुपवाइजर एसएस यादव ने देते हुए बताया कि रविवार की शाम को देहरादून में वैक्सीन पहुंच गई थी ,जिसके बाद ऋषिकेश कोविड-19 सेंटर को 2000 वैक्सीन उपलब्ध हुई है। जिसके चलते सोमवार की सुबह 9:30 से 10:30 तक कोविड- वैक्सीन की पहली डोज लोगों को लगाई गई है । । उ न्होंने बताया कि अभी तक 16 जनवरी से प्रारंभ वैक्सीनेशन के चलते 12764 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है ।जिसमें 71 16 पुरुष तथा 5648 महिलाओं को लगाई गई है ।उन्होंने बताया कि उन्हें यह वैक्सीन देहरादून से प्राप्त होती है। जिसका सारा डाटा देहरादून में उपलब्ध है। जिन्हें सभी सेंटरों पर दी जाने वाली वैक्सिंग की जानकारी होती है। यादव ने यह भी बताया कि ऋषिकेश में यह वैक्सीन निजी अस्पतालों डॉ कोहली हरिद्वार मार्ग पर तथा देहरादून मार्ग पर श्री राम नर्सिंग होम तथा कंडारी नर्सिंग होम पर भी लगाई जा रही है ।लेकिन आज सभी जगह वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश सरकारी राजकीय चिकित्सालय में लगाई जा रही, वैक्सीन में नर्सिंग अधिकारी राहुल सक्सेना ,डाटा ऑपरेटर धीरज पाल ,कंचन बंसल ,सरस्वती रावत ,आशा सेमवाल ,अंकित रावत आदि सहयोग कर रहे हैं ।यादव ने बताया कि ऋषिकेश में वैक्सीन समाप्त होने की सूचना देहरादून अधिकारियों के पास मौजूद है ।जो कि शीघ्र ऋषिकेश में वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं ,जिसके बाद पुनः वैक्सिंग लगाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ।
Leave a Reply