विधानसभा में हुऐ भर्ती घोटाले हो उच्च स्तरीय जांच: जयेन्द्र रमोला वित्त मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का विधानसभा में हुई फ़र्ज़ी नियुक्ति के विरोध में करेंगे पुतला दहन
ऋषिकेश 27 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जारी बयान में कहा कि ज़ीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार में एक के बाद एक घोटालों का उदय हो रहा है पहले चयन आयोग में और अब दरोग़ा भर्ती घोटाले के बाद विधानसभा में फ़र्ज़ी नियुक्तियों का मामला सामने आया है ।
रमोला ने कहा है तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान में मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के कार्यकाल में कार्यकाल समाप्त होते होते कई लोगों की निजी फ़ायदे के लिये विधानसभा में ग़लत नियुक्तियाँ की है जोकि उन होनहार युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात है जिन्होंने वर्षों तक विधानसभा में नौकरी की परीक्षा तैयारी कर परीक्षा दी परन्तु आज तक उनके परिणाम सरकार द्वारा नहीं घोषित किये गये बल्कि मुझे अंदेशा है कि पूर्व विधायक प्रत्याशी विधानसभा अध्यक्ष ने अपने निजी व आर्थिक लाभ पाने के लिये ये फ़र्ज़ी नियुक्तियाँ की है इसकी सीबीआई से जॉंच की जानी चाहिये । साथ ही मेरे द्वारा पूर्व में भी प्रेमचन्द अग्रवाल के विरूद्ध उच्च न्यायालय में भी उनके द्वारा चुनाव आचार संहिता में ऋषिकेश विधानसभा में विधानसभा विवेकाधीन कोष के दुरूपयोग का मामला दाखिल कराया गया है ।
मेरे द्वारा कई बार विधानसभा से सूचना के अधिकार पर विवरण माँगने के बावजूद भी विधानसभा सूचना विभाग द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया जोकि इनके द्वारा किये गये सरकारी धन के दुरूपयोग को छुपाने में मदद कर रहा है ।रमोला ने राज्यपाल से माँग की कि इसकी शीघ्र अतिशीघ्र जॉंच होनी चाहिये व दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिये ।
रमोला ने बताया जल्द ही विधानसभा भर्ती घोटाले में आरोपियों का कार्यावाही के लिये आंदोलन किया जायेगा । जिसके लिए उनके द्वारा वित्त मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का विधानसभा में हुई फ़र्ज़ी नियुक्ति के विरोध में पुतला दहन किया जाएगा।
Leave a Reply