रोटरी क्लब ,प्रसाद‌ हॉस्पिटल ने‌‌ संयुक्त रूप से मीना प्रसाद की पुण्य तिथि पर आयोजित किया निशुल्क महिला जॉच शिविर, महिलाओं में होने वाली बीमारी की‌ समय पर जांच कराया जाना आवश्यक है -अनीता ममगांईं


ऋषिकेश,28 अगस्त  । रोटरी क्लब और प्रसाद‌ हॉस्पिटल व मॉर्फियस प्रसाद इंटरनेशनल आईवीएफ सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय मीना प्रसाद की पुण्य तिथि पर निशुल्क महिला जॉच शिविर का उद्घाटन नगर निगम महापौर अनीताा ममगांंई, क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, डॉ हरिओम प्रसाद, डॉक्टर ऋतू प्रसाद ने ‌ संयुक्त रुप दीप जलाकर कर किया।

रविवार को प्रसाद हॉस्पिटल‌‌ में आयोजित जांच शिवििर का उद्घाटन किए जाने के उपरांत मुख्य्य वक्ता के रूप में नगर निगम महापौर अनीता ‌‌‌‌ ममगांईं ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्यय परीक्षण करवाया जाना अत्यंत आवश्यक है। उनका कहना था कि यदि समय समय पर मनुष्य अपने शरीर की जांच करवा लेता है तो उसके अंदर होने वाली अनेकोंं बीमारियो कि समय पर इलाज करवाने के बाद वह स्वस्थ रह सकता है उन्होंने कहा कि महिलाओं मैं लापरवाही के कारण कैंसर जैसी बीमारियां हो जाती है जो कि उनकी जान के लिए भी खतरनाक है।

जांच शिविर की संचालिका डा रितु प्रसाद ने कहा कििइस प्रकार केे शिविरों का लाभ उन मरीजों को मिलता है जो कि पैसे के अभाव में जांच कराने से डरते हैं उनका कहना था कि‌जिन भी महिलाओं में जल्दी जल्दी या ज्यादा महावारी का होना या महावरी के दौरान अत्यधिक दर्द होना।लम्बे समय से सफ़ेद पानी की समस्या,कमर मैं दर्द व पेट के निचले हिस्से में भारीपन, फेलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज
बार बार गर्भपात होना , टीवी से ग्रसित होना, अनियमित, कम माहवारी/ समय से पहले अंडे बने की समस्या की निशुल्क रुप से इस शिविर में ‌जांच की जाएगी।

वही शिविर में डॉक्टर नीलम कंडारी, डॉक्टर हरिओम प्रसाद, क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने शिविर की उपयोगिता पर कहा कि क्लब द्वारा इस प्रकार के शिविर समय-समय पर लगाए जाते हैं। उनके द्वारा अभी तक कई ब्लड डोनेशन शिविर भी आयोजित किए गए हैं जिनके कारण कई लोगों का जीवन बच पाया है शिविर में सैकड़ों महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया ।

इस दौरान स्वाभिमान महिला मंच की मुकेश चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । शिविर में क्लब के सचिव विशाल तायल , अध्यक्ष डॉ रवि कौशल , जितेंद्र बर्तवाल,‌‌‌‌क्लब के कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ,राजीव गर्ग, बलवंत सिंह डंग ,गोपाल सिंह ,डॉक्टर अरुण शर्मा,  मीनू डंग,मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *